शनिवार, 31 मई 2008
पत्रिका लांच हो गया है
राजस्थान पत्रिका भोपाल मई लॉन्च हो गया है। अपनी साख के अनुसार उसने भोपाल के लोगों का भी दिल जीतने मैं कोई कसर नही छोडी है। पत्रिका की नजर अब इंदौर पर है उसके बाद ग्वालियर आना तय मन जा रहा है। इसके यहाँ पर मार्च मैं आने की उम्मीद है। लकिन उससे पहले है दूसरे अखबारों की धड़कने तेज हो गई है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें